अमिताभ बच्चन ने श्रमिकों के नाम पर किसकी मदद की ? जहाज से जो उतरे क्या वो मजदूर हैं ?
- statetodaytv

- Jun 11, 2020
- 1 min read

महाराष्ट्र में फंसे यूपी के कुछ लोगों के लिए अमिताभ बच्चन ने फ्लाइट सेवा शुरु की है। इसी क्रम में आज 180 लोग लखनऊ पहुंचे । ये लोग उत्तर प्रदेश के हैं और मुंबई में फंसे थे।

इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट इन लोगों को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गई है। इन सभी महिला, पुरुषों और बच्चों की मेडिकल टीम द्वारा एयरपोर्ट पर ही जांच की गई। अमिताभ बच्चन और उनके सहयोगी ट्रस्ट ने पहले भी मुंबई में फंसे कुछ खास लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया है।

अमिताभ बच्चन की मदद पाने वालों में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे लोगों की तस्वीरें जाहिर कर रही है कि अमिताभ बच्चन की विशेष मदद से ये काफी खुश है। हांलाकि इनके पहनावे से कतई नहीं लगता कि ये लोग मजदूर तबके से आते हैं।
टीम स्टेट टुडे




Comments