google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

नागिन फिल्म के गाने पर जब झूम के नाचे कोरोना वारियर्स


ree

कोरोना के कहर के बीच बहराइच से जिंदादिली की तस्वीरें भी आ रही हैं। जिले के मेडिकल कालेज के स्टाफ का डांस करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मौजूदा वक़्त में जहाँ कोरोना के क़हर ने लोगों के चेहरे से हंसी और खुशी छीन ली है, वहीं बहराइच के मेडिकल कालेज से निकल कर बाहर आई ये तस्वीरें चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये काफी है।

Advt.

फिल्म नगीना फ़िल्म के सुपरहिट गाने "मैं तेरी दुश्मन,दुश्मन तू मेरा,मैं नागन तू सपेरा" की धुन में मदमस्त होकर नागिन डांस कर रहे ये सभी मेडिकल कालेज के कर्मचारी हैं। जो 14 दिनों की कोरेंनटाईन अवधि को पूरा कर अपने अपने घर जाने वाले हैं। इसी खुशी में कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जाने की खुशी में मेडिकल कालेज के कर्मचारी झूम के नाचते नजर आए। मेडिकल स्टाफ ने "मुक्काला मुकाबला ओ_लैला" सुपरहिट गाने की धुन पर भी जमकर डांस किया।


ree

अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरों की जान बचाने वाले इन कोरोना वारियर्स की जिंदादिली खुशमिजाज़ी और जज्बे को देख कर एक ही बात निकलती है – वाह! जियो राजा जियो!


टीम स्टेट टुडे


Advt.

Advt.

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0