google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

किसान सम्मेलन के नाम पर किसानों को चिढ़ाने का काम कर रही है भाजपा - कांग्रेस



उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा के किसान सम्मेलन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सत्ता में आते ही सभी काम किसान विरोधी करने वाली भाजपा किसान सम्मेलन कर चिढ़ाने का काम कर रही है


9 महीने से दिल्ली की सीमा पर किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ अन्नदाता प्रदर्शन कर रहा है, गन्ना किसान का 18000 करोड रुपया अकेले उत्तर प्रदेश में बकाया है, न जाने कितने गन्ना किसानों ने अपना भुगतान न होने पर आत्महत्या कर ली , कर्जमाफी के नाम पर 2 रुपये-3 रुपये माफ कर मजाक बनाया,दुगुनी आय का वादा किर झूठ बोला, स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया बाद में सुप्रीम कोर्ट में न लागू करने का हलफ नामा दिया, किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 4 प्रतिशत से बढाकर 7 प्रतिशत कर दी


जिस भाजपा की नियत में ही किसान विरोध है वह सम्मेलन कर किसानों का अट्टहास कर रहे किसान भूले नही हैं BJP केंद्र की सत्ता में आते ही सर्वप्रथम जून 2014 में भूमि अधिग्रहण बिल को समाप्त करने की कोशिश की,उसके बाद MSP पर राज्य सरकारों से मिलने वाला बोनस बंद कर दिया, यूरिया की बोरी 50 किलो से घटाकर 45 किलो कर दी ,डीएपी दुगुने से ज्यादा महंगी हो गई,


महंगाई के कारण फसल की लागत बढ़ती चली गई लेकिन किसान को बढ़ी लागत के अनुपात में MSP नही बढ़ी ।

मुख्यमंत्री जी आपकी वह बात किसान भूले नही है कि आपने कहा था कि गन्ना मत बोयें शुगर मरीज बढ़ रहे

भाजपा पहले किसानों को मवाली,आतंकवादी और खालिस्तानी, कहने पर माफी मांगें

सम्मेलन का ढोंग चलने वाला नहीं 2022 में यही देश का अन्नदाता भाजपा को उत्तर प्रदेश से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा।


टीम स्टेट टुडे




5 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0