बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

लखनऊ, 27 जनवरी 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने (बीएसपी) ने प्रत्याशियों की गुरुवार को एक और सूची जारी की है। इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इससे पहले गुरुवार को ही सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें कई प्रत्याशियों के टिकट बदल दिए गए थे। एक ही दिन दूसरी बार जारी कि गए इस लिस्ट में हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।