google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Rajni Care Foundation के सेवाकार्य बने समाज में वंचित वर्ग के लिए एक उम्मीद का धागा – Devendra Mohan Bhaiya Ji


ree


6 दिसंबर 2025, लखनऊ।

सामाजिक और जनसेवा के कार्यों में अग्रणी संस्था रजनी केयर फाउंडेशन ने स्थापना के तीन वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थापक और आध्यामिक गुरु देवेंद्र मोहन भइया जी के मार्गदर्शन में संस्था देश के विभिन्न राज्यों में रक्तदान, मेडिकल कैंप, आई-कैंप, योग–मेडिटेशन, दिव्यांग सहायता, वृद्धजन सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय योगदान देती आ रही है।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने संस्था के कार्यों की जमकर सराहना की। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से योगदिवस, मेडिकल कैंप के कई कार्यक्रमों में वो शामिल हो चुकी हैं। वृद्धाश्रमों में संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों को उन्होंने विशेष रुप से सराहा।

ree

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सदस्य (पूर्व) धनन्जय गुप्ता ने संस्था की ओर से वंचित वर्ग के लिए शिक्षा के प्रयासों की जमकर सराहना की।


मुख्य ट्रस्टी गीता मिश्रा के साथ ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों में प्रिया बजाज और प्रवीन मिश्रा उपस्थित रहे।


इस अवसर पर रजनी केयर फाउंडेशन की कोलकाता, बरेली, हरिद्वार, लखनऊ और डिजिटल टीमों का सम्मान भी किया गया। अलग अलग ज़ोन में काम करने वाली टीम के सभी सदस्यों ने इस मौके पर अपने सेवाकार्यों का उल्लेख किया।


समाज में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले मोटिवेशन स्पीकर मैत्रैय (याहू बाबा), वित्त मंत्रालय (उत्तर प्रदेश) की डिप्टी सेकेट्री पूजा रमन, डॉक्टर कामिनी, डॉ. देवेंद्र आदि ने संस्था के साथ विभिन्न आयोजनों में अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए।


रजनी केयर फाउंडेंशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र मोहन भइया जी ने कहा कि संस्था समाज के लिए “एक उम्मीद का धागा है”। इसी थीम के साथ विविध सेवाकार्यों को देश भर में संस्था से जुड़े लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था किसी से धन या संसाधनों की अपेक्षा से इतर थोड़ा सा समय चाहती है। आपके द्वारा सामाजिक कार्यों में दिया गया थोड़ा सा समय भी उम्मीद के धागे को मजबूती देगा और यही सेवा समाज में बड़ा परिवर्तन लाएगी।


संस्था से जुड़े विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने आयोजन की विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। संस्था और भैयाजी से जुड़े देश भर से आए तीन सौ से ज्यादा लोगों ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।




Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0