कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर जहां लोगों में भय की स्थित बनी हुई है,वहीं सबसे बड़ा भय लोगों को इस बात का सता रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर छोटे छोटे बच्चों के लिये सबसे ज्यादा खतरनाक है।
इस मामले पर बहराइच जिले के 'मेडिकल कालेज' में तैनात वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. SK त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है।
इसके लिये हमको मास्क, सेनिटाइजर के साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कर कोरोना की तीसरी लहर को बड़ी आसानी से हराया जा सकता है। पहली और दूसरी लहर में कोरोना के वायरस ने जहां ज्यादातर वयस्क लोगों को अपनी चपेट में लिया।
इसको देखते हुए हमको सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकाल का पालन कर तीसरी लहर से बड़ी आसानी से निपटा जा सकता है।
टीम स्टेट टुडे
Comments