google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

ग्रेटर नोएडा में वोट मांगने डोर टू डोर पहुंचे शाह, बोले- बदल रहा यूपी


नोएडा, 27 जनवरी 2022 : यूपी चुनाव के प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कल किसी ने मुझसे पूछा कि हर बार कैप्टन को ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रभारी क्यों बनाती है तो मैंने बोला कि वो हमारे लिए शुभ हैं। मेरे सामने जो सूची रखी है उसमें 293 में 278 लोग यहां आये हैं। इसमें जिले के सभी मतदाताओं को यहां बुलाया गया है। उनके सामने 2022 के चुनाव के लिए आज मैं आपको बीजेपी के लिए बात करने आया हूं। तीनों में मुझे उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका मिला।



नारे पर किया सवाल तो दिया ये जवाब

2017 में मैंने 300 पार का नारा दिया था किसी ने पूछा था कैसे आएगी। तो मैंने कहा कि आपने कागज में देखा है हमने जमीन में देखा है। उत्तरप्रदेश में मोदी जी को बहुत दिया। उत्तरप्रदेश बदल रहा है। उत्तरप्रदेश में युवा बढ़ रहा है उद्योग आ रहे।

सुरक्षा बहुत अच्छी हुई

सुरक्षा अच्छी हुई है। 20 साल के बसपा-सपा के शासन ने उत्तरप्रदेश को गड्ढे में डाल दिया। सपा ने जाति को आगे बढ़ाया। 5 साल बीजेपी की सरकार चली अखिलेश बाबा भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते। यहां आए लोगों का काम समाज को आगे बढ़ाना है।

ये चुनाव यूपी के भविष्य को तय करने वाला

उन्होंने कहा कि ये चुनाव उत्तरप्रदेश के भविष्य तय करने का चुनाव है। 20 साल माफिया बाद चलता था। वर्ग विशेष का हुआ तो उसका कहना ही क्या। आज आजम खान ,मुख्तार सभी जेल में हैं। योगी ने उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक कर दी। सपा के पास लाल- नीली लाइट दोनों है। बता दें कि यूपी में चुनाव को लेकर बुधवार को शाह ने दिल्ली में जाट नेताओं के साथ बैठक की थी इसमें यूपी और हरियाणा के भाजपा से जुड़े नेता शामिल हुए थे। इसमें शाह ने जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह गलत घर में शामिल हो गए हैं।

25 views0 comments

Comments


bottom of page