google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मदरसा बोर्ड के परिणाम घोषित, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट...


लखनऊ, 27 जुलाई 2023 : छात्रों का इंतजार खत्म हुआ… गुरुवार यानी 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने परिणाम जारी किया है। भदोही के मोहम्मद नजील पुत्र हकीक अहमद ने 92.33 फीसदी अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है। नजील, मदरसा तलीमुल जदीद नूरखांपुर का छात्र है। नजील ने कुल 600 में 554 अंक अर्जित कर यह सफलता पाई है।

दूसरी रैंक से लेकर सातवीं रैक तक सीतापुर जिले के मदरसा जामिया जिकरा का कब्जा रहा। यहां क्रमश: मोइन पुत्र राहत हुसैन, इरफान पुत्र यूसुफ, यासिन पुत्र राहत हुसैन, मोहम्मद शाकिब अली पुत्र सरवर अली, आमीन पुत्र राहत हुसैन और जैनब पुत्री सरवर अली ने 2nd से लेकर 7th रैंक तक कब्जा किया।

सवा लाख से अधि‍क छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए शामि‍ल

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में सवा लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं हैं। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल सभी का परीक्षा परिणाम गुरुवार (आज) को जारी हुआ।

मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देखा जा सकेगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।


Comentarios


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0