मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 25 वर्षीय आरोपी कामरान अमीन खान ने पूछताछ में धमकी देने का आरोप स्वीकार किया है । इसके बाद काला चौकी पुलिस ने आरोपी को यूपी एसटीएफ के हवाले कर दिया। बृहस्पतिवार को यूपी पुलिस मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिस नंबर से धमकी दी गई थी उस नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया था।
इसके बाद एसटीएफ लखनऊ की टीम मुंबई रवाना हुई शनिवार देर रात मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया कि गुप्त सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस चुना भट्टी की एक कॉलोनी से आरोपी को धर दबोचा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ उसे स्थानीय कोर्ट में हाजिर करेगी और ट्रांजिट रिमांड मिलने पर आरोपी को लखनऊ लाया जाएगा ।
टीम स्टेट टुडे
Comentarios