google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

लव जेहाद और तीन तलाक ना दे पाने पर मौलवी ने पंचायत के साथ मिलकर रचा नाबालिग से निकाह का षडयंत्र




यूपी में योगीराज के चलते लव जेहाद और तीन तलाक के शौकीन डरे हुए हैं। ऐसे में अब मौलवियों ने पंचायतों की मिलीभगत से नए नए षडयंत्र रच रहे हैं।


मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर का ही है। जहां एक पंचायत ने मौलवी से मिलकर अजीब फैसला सुनाया है। पिपराइच क्षेत्र के मदरसे में तैनात मौलाना का कहना है कि वो खुद से 29 साल छोटी छात्रा से प्रेम करता है और उससे निकाह करना चाहता है। मामला पंचायत पहुंचा तो पंचो ने तय किया कि मौलाना पहली पत्नी को आधी संपत्ति देने के बाद छात्रा से निकाह करे।


45 वर्षीय मौलाना मदरसे में बच्‍चों को पढ़ाता है। गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी हाईस्कूल में पढ़ती है, जिससे उसका प्रेम-संबंध है। दोनों के संबंध की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो पंचायत बुलाई गई, जिसमें मौलाना ने छात्रा से निकाह करने का प्रस्ताव रख दिया लेकिन उसके पिता तैयार नहीं थे।


अब मौलाना 16 साल की नाबाल‍िग से निकाह रचाने जा रहा है। नाबालिक से निकाह भी कानूनन जुर्म है।

मौलाना पहले से शादीशुदा है और दो बच्‍चों का पिता है।


टीम स्टेट टुडे



विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page