google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

नर्मदेश्वर मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री शिव पार्वती विवाहोत्सव हुआ सम्पन्न #HarHarMahadev


ree

निराला नगर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची “वरयात्रा”

अयोध्या के राम मंदिर के बालक राम सदृश्य हुआ नर्मदेश्वर का भव्य श्रंगार

नर्मदेश्वर मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री शिव पार्वती विवाहोत्सव हुआ सम्पन्न

लखनऊ 8 मार्च। शिवरात्रि के महापर्व पर निराला नगर में चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जेसी फाउंडेशन और धर्म रक्षा समिति सप्तर्षि कुलम की ओर तीन दिवसीय श्री शिव पार्वती विवाहोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन मंडप स्थापना, मंगल गीत, शिव भजन, वेद मन्त्रों का पाठ, मातृ पूजन और यज्ञ के बाद गुरुवार को हल्दी, तेल और पितृ पूजन के साथ भजन संध्य भी हुई। केन्द्रीय आयोजन महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार 8 मार्च की शाम को “वर यात्रा” निकाली गई। यह वर यात्रा केशव नगर के प्रतिष्ठित गंगेश्वर महादेव मंदिर, से गाजे बाजे और जयकारों के साथ मुख्य पूजन स्थल निराला नगर के जे.सी. गेस्ट हाउस स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। वहां यात्रा का स्वागत पुष्प, फल, मिष्ठान वितरण के साथ ही किया गया।


ree

महाशिवरात्रि पर पहली बार सेब फलों से तैयार बंधनवार को मंदिर परिसर में लगाकर बाबा नर्मदेश्वर से निरोगिता का वरदान मांगा गया। सुबह चार बजे भस्म आरती की गई। छितवापुर स्थित शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के बटुकों द्वारा आरती पूजन का कार्य किया गया। पांच सौ वर्षों के लम्बी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या तीर्थ में स्थापित बालक राम की छवि सदृश्य भव्य श्रंगार बाबा नर्मदेश्वर का किया गया जो आकर्षण का केन्द्र बना। बड़ी संख्या में लोगों ने उस श्रंगार के साथ सेल्फी भी ली।


इसके साथ ही भक्तों ने दुग्ध और जलाभिषेक के साथ ही धतूरा, फल बेलपत्र आदि अर्पित किये। प्रसाद के रूप में भक्तों को ठंडाई और खीर का वितरण सनातनी भक्त सपना गोयल की ओर से करवाया जा रहा है। लोकप्रिय भजन गायक प्रीति लाल ने सरस भजन सुनाए। अंजू अग्रवाल की विष्ट की इस आयोजन में विशिष्ट भूमिका रही। आचार्य आशुतोष चौबे ने पूजन अनुष्ठान सम्पन्न करवाए। परिसर की सज्जा और उमड़े भक्तों का तांता देखते ही बना।


ree

इस अनुष्ठान में कृष्णा साहू, अशोक अग्रवाल कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल, पूनम कुमारी अग्रवाल, चन्द्रलता अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित श्रेया, नमन, अराधना सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। आचार्य रमाकांत की अगुआई में अनुष्ठान करवाए जा रहे हैं।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0