google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पेंटिंग जिस पर मचा बवाल


ree

आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी यूपी पुलिस के दरवाजे पर कानून की देवी की पेंटिंग उभरी तो वो भी पीछे से रिश्वत ले रही थीं। सच्चाई का ऐसा प्रदर्शन वकीलों को नागवार गुजरा। दरअसल लखनऊ के SHO गोमती नगर ने अपने थाने के गेट पर कानून की देवी को पीछे से पैसा लेते हुए पेंटिंग पुतवा दी । जब कुछ वकीलों ने हल्ला मचाया तो आनन फानन में पेंटिंग मिटवाई ।


ree

गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज सिंह का कहना है कि ये पेंटिग काफी पहले की बनी है। पेंटिंग बनाने वाला कलाकार इस पेंटिंग के जरिए क्या बताना चाहता है यह उसकी सोच और मानसिकता पर निर्भर करता है फिलहाल काले कोट के पीछे से जब कुछ वकीलों ने सफेदी का हल्ला मचाया तो पेंटिंग को पुतवा दिया गया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि उनकी नजर इस पेटिंग पर नहीं पड़ी। वैसे इंस्पेक्टर साहब नजर पड़ भी जाती तो क्या करते.. वही करते जो अब किया है।


टीम स्टेट टुडे



Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0