ये तस्वीर यूं ही नहीं है !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान दो ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसने सियासत करने वालों को एक साथ कई संदेश दिए।
कहावत है नजर बदले तो नजारे बदल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो तस्वीरें देश-दुनिया के सामने आईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार सुबह राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान दोनों नेता गंभीर चर्चा कर रहे थे।