google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

गाजी शाह दरगाह पर पुलिस कर्मियों पर हमला महिला आरक्षी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल


ree

Prayagraj,Ghazi,Shah,Dargah,three,policemen,including,female,constable,injured,in,attack


प्रयागराज। बहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरा स्थित गाजी शाह दरगाह पर दर्शन करने के लिए मना करने व लॉक डाउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों पर कुछ लोगों नें हमला बोल दिया। जिसमें एक महिला सिपाही सुमन यादव सहित दो सिपाही चन्द्रबीर नन्दलाल व कुछ स्थानीय लोग भी घायल हो गए बता दें कि बहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरा कस्बा स्थित गाजी मियां का दरगाह है यहां रविवार को बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने व चादर चढ़ाने आते हैं लेकिन शासनादेश के नियमानुसार शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से लाॅकडाऊन है इसके बावजूद भी गोपालीपुर (सराय उदगीर) थाना सरायममरेज के कुछ लोग दर्शन व निसान चढ़ाने के लिए आये थे मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज सिकंदरा शुभ नाथ साहनी हमराहियों के साथ यह कहते हुए दर्शन करनें व चादर चढ़ाने के लिए मना कर रहे थे कि लाॅकडाऊन के बावजूद आप लोग यहां कहां आ गए जब कि दरगाह बंद है कोई दर्शन नहीं हो पा रहा है। इसी बीच कुछ लोग शुभनाथ सहानी समेत वहां मौजूद सिपाही अमरनाथ जावेद,चंद्रबीर,नंदलाल,राजेश कुमार महिला सिपाही सुमन यादव आदि लोगों से भिड गये ।और गाली गलौज करने लगे इस बीच उसी भीड से कुछ लोगों ने वहां मौजूद सिपाहियों पर हमला बोल दिया और धीरे धीरे काफी संख्या में लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया जहाँ सिपाही चंद्रबीर व नंदलाल एवं महिला कांस्टेबल सुमन देवी,व स्थानीय नागरिक मोहम्मद युसुफ ऊर्फ छोटे को चोट लगी, जिसमें महिला सिपाही सुमन यादव को गंभीर चोटे आयी स्थानीय लोगों की मदद से इन घायल सिपाहियों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। थोड़ी देर बाद ही थाना थरवई, थाना फूलपुर ,व थाना सराय इनायत, आदि की भी फोर्स मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।।

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार


पुलिस पर हमला करके भाग रहे दो युवक और एक महिला को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया जिसमें अभिजीत, चंद्रशेखर,व एक महिला सुशीला देवी है।


स्थानीय ग्रामीणों नें की पुलिस की मदद


पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी और इतनी भीड़ में हमला करने वाले पांच सिपाहियों पर भारी पड़ गए लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद करके हमला करने वाले लोगों को दौड़ाकर भगा दिया जिससे मैजूद सिपाहियों को गंभीर चोट लगने से बचा लिया गया।


सीओ फूलपुर मौके पर पहुंचे


सिपाहियों पर हमलें कि खबर सुनते ही सीओ फूलपुर राम सागर मौके पर पहुंचे और वहां से बची भीड़ को खदेड़ कर दूर किया। और घायल सिपाहियों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया में जाकर हाल-चाल भी लिया और मौके पर पकड़े गए युवकों से पूछताछ भी की और पुलिस पर हमला करने वाले लोगों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया।



विकास मिश्रा, संवाददाता, प्रयागराज
विकास मिश्रा, संवाददाता, प्रयागराज

रिपोर्ट - विकास मिश्रा, प्रयागराज

टीम स्टेट टुडे

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0