नई दिल्ली, 16 नवंबर 2023 : सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म के साथ दोनों की जोड़ी एक लंबे समय के बाद फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिली है। यशराज बैनर तले बनी टाइगर 3 की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी।
सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर इस मूवी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया। एस्टिमेट कलेक्शन के बाद अब टाइगर 3 का कन्फर्म कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। चलिए देखते हैं फिल्म की बुधवार को सभी भाषाओं में कितनी कमाई हुई।
सभी भाषाओं में टाइगर 3 ने किया इतना कलेक्शन
सलमान खान के लिए साल 2023 की शुरुआत 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन 'टाइगर-3' की रफ्तार को देखकर इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है कि साल का अंत दबंग खान के लिए जरूर अच्छा रहने वाला है। आपको बता दें कि बुधवार के सुबह के शोज तो टाइगर 3 के अच्छे गए, लेकिन शाम को न्यूजीलैंड और इंडिया के सेमी फाइनल मैच की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर देखने को मिला।
यशराज टीम की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को टाइगर 3 ने हिंदी भाषा में लगभग 20.50 करोड़ का सिंगल डे पर बिजनेस किया, तो वहीं तेलुगु में चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 5 लाख और तमिल में टोटल 1 लाख के करीब हुआ। हिंदी के अलावा इन दोनों भाषाओं में सलमान खान की टाइगर 3 ने टोटल 75 लाख की कमाई की है।
टाइगर 3 ने चार दिनों में टोटल की इतनी कमाई-
टाइगर 3 इंडिया नेट कलेक्शन- 169.75 करोड़ रुपए
टाइगर 3 इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 202.55 करोड़ रुपए
टाइगर 3 हिंदी टोटल कलेक्शन 165 करोड़ रुपए
टाइगर 3 हिंदी भाषा सिंगल डे कलेक्शन- 20.50 करोड़ रुपए
टाइगर 3 तेलुगु भाषा टोटल कमाई- 3.6 करोड़ रुपए
टाइगर 3 तमिल भाषा टोटल कमाई- 55 लाख रुपए
200 करोड़ के क्लब से बस इतनी दूर है टाइगर 3
सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ने अब तक टोटल 169.50 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है। जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस संडे से पहले-पहले टाइगर 3 इंडिया में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। टाइगर 3 को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 30 करोड़ रुपए की और कमाई करनी है। ग्रॉस इंडिया में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
Comments