google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कोरोना संक्रमित एवं उनके परिवारी जनों को भोजन पहुंचा रहे हैं स्वयंसेवक - संपर्क करें (8188882387)


ree

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव रहा है। एक एक दिन में छ-छ हजार लोग संक्रमित मिले। ये सिलसिल कई दिनों तक चला। संक्रमितों का आंकड़ा साठ हजार को कुछ ही दिनों में पार कर गया। इस बीच लखनऊ के अस्पतालों में दवाई, आक्सीजन, बेड आदि की भी खूब किल्लत रही। अभी भी ये क्रम जारी है। व्यवस्थाएं ध्वस्त हुईं तो समाजसेवी आगे आए। बहुत सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं कराया लेकिन लक्षण दिखने पर पूरे पूरे परिवार ने दवाएं खाईं और घर पर ही आइसोलेट रहे।


ree

ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों व उनके साथ रह रहे परिवारी जनों को सुबह-शाम भोजन देने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के द्वारा शुरू किया गया है।


ree

लखनऊ महानगर में सेवा भारती के स्वयंसेवक पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य किसी भी प्रकार के कामों में सहयोग कर रहे हैं।


ree

विभाग कार्यवाह अमितेश जी के अनुसार महानगर में सेवा भारती के स्वयंसेवक चार प्रमुख अस्पतालों डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, लोक बंधु व किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दोपहर में 1:00 से 2:00 के बीच में व शाम को 7:00 से 8:00 के बीच में कोविड-19 संक्रमित लोगों को व उनके साथ रह रहे तामीरदारों के लिए अलग अलग तरह का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।


ree

साथ ही अमितेश जी ने यह भी बताया कि लखनऊ महानगर के अंतर्गत 41 नगरों में भी सेवा भारती के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके जरिये कोरोना संक्रमित परिवारों में अकेले रह रहे लोगों के लिए भोजन व अन्य किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर स्वयंसेवक उनका सहयोग कर रहे हैं।


अस्पतालों में भोजन के लिये संदीप जी (8188882387) से संपर्क किया जा सकता है।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0