google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

टिकट नहीं मिलने पर फूट पड़ा गुस्सा, सपा कार्यालय में देर तक ड्रामा


प्रयागराज, 27 जनवरी 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों में टिकटों का वितरण हो रहा है। किसी विधायक का टिकट कट रहा है तो किसी नए को मिल रहा है। बाहर से आए नेता को टिकट मिलने पर पुराने संभावित उम्मीदवार गुस्सा भी जता रहे हैं और दूसरे दल का दामन थामने को बेताब हो रहा है। ऐसे ही माहौल के बीच समाजवादी पार्टी में टिकट वितरित होते ही नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। टिकट के इसी चक्कर में गुरुवार को दिन में सपा नेता मंजू पाठक और सपा नेता अनूप यादव कार्यकर्ताओं के साथ जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। टिकट नहीं दिए जाने की बात कहते हुए कई आरोप लगाए। हालांकि कुछ देर बाद जिलाध्यक्ष ने सभी से वार्ता कर मामला शांत कराया। आश्वासन दिया कि जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता कराई जाएगी

महीनों से बांधे थे उम्मीद, मगर नहीं मिली उम्मीदवारी तो भड़के


गुरुवार को दिन में सपा नेता मंजू पाठक पार्टी कार्यालय जा पहुंचीं। उनकी नाराजगी शहर उत्तरी से टिकट नहीं मिलने की थी। वह तरह-तरह के आरोप लगाने लगीं। कुछ ही देर में सपा नेता अनूप यादव भी यहां पहुंचे। उनकी भी नाराजगी यही थी। कहा गया कि उत्तरी सीट से कई लोगों ने आवेदन कर रखा था। टिकट के प्रबल दावेदार कई थे। कई ऐसे नए उभरे नेता भी रहे जो कई महीने से इलाके में सक्रिय थे लेकिन टिकट न मिलना था, न मिला।

कुछ देर बाद जिलाध्यक्ष योगेश यादव पहुंचे और सभी को समझाया। शहर उत्तरी के साथ ही जिले की कई ऐसी सीटें हैं, जहां टिकट वितरण के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। जिलाध्यक्ष योगेश यादव का कहना है कि मंजू पाठक और अनूप यादव से बातचीत की गई है। उन दोनों को आश्वासन दिया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत कर उनकी बात राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी कराई जाएगी। साथ ही जो भी नाराज कार्यकर्ता हैं, वार्ता कर उनकी भी नाराजगी दूर की जाएगी। साफ है कि अभी और भी कई नेता टिकट नहीं मिलने पर यूं ही गुस्सा दिखाएंगे।
31 views0 comments

Comments


bottom of page