रिपोर्ट - आदेश शुक्ला (@aadeshShuklaa)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने लुंगी और जालीदार टोपीवालों से निजात दिलाई है। प्रयागराज में व्यापारी सम्मेलन के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से प्रदेश में अब किसी की जमीन पर कब्जा नहीं होता, अपहरण नहीं होता है।
आपके घरों पर चढ़कर कोई धमका नहीं सकता। इस बात को आम जनता को याद रखना होगा। इस बात को याद रखते हुए ही विधान सभा चुनाव 2022 में मतदान करें।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे हैं कि उनकी सरकार आई तो बुलडोजर वापस हो जाएंगे। यानी क्या होने वाला है, आप आकलन कर लें।
क्या भाजपा ने किसी किसान, आम आदमी या व्यापारी के निर्माण पर बुलडोजर चलाया, नहीं। भाजपा का बुलडोजर चला तो माफिया के अवैध निर्माण पर। उन्हीं खाली कराई गई जमीनों पर अब घर बनेंगे और गरीबों को मिलेंगे।
टीम स्टेट टुडे
Комментарии