क्या बहराइच के हैंडपंप से अब खून निकलेगा?

बहराइच में सार्वजनिक हैंड पम्प से पानी भरने के लिये दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। लाठी, डंडों और धारदार औजार से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। गांव में जमकर पथराव भी हुआ। जिसमें महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। 4 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली मुर्तिहा के मझरा गांव की है। जहां सरकारी हैंड पम्प से पानी लेने को लेकर विवाद हुआ। घटना के बाद गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
स्टेट टुडे टुडे

