google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

रात का अंधेरा, गश्त पर निकली पुलिस की जीप, सामने दो तेंदुए, लंबी छलांग और फिर...



गश्त के दौरान पुलिस वालों की अपराधियों से मुठभेड़ तो आम बात है, लेकिन खूंखार तेंदुआ अगर किसी के सामने अचानक सामने आ जाये तो सोंचिये हालात क्या होगी।

कुछ ऐसा ही वाकिया हुआ बहराइच के कतर्नियां जंगल क्षेत्र में। रात तकरीबन 2 बजे के आस पास गश्त पर निकले थानाध्यक्ष सुजौली हेमंत गौड़ और उनके साथी।

गाड़ी पर सवार पुलिस कर्मियों के सामने दो तेंदुए सड़क पर उछल कूद करते नजर आये। ये मामला बिछिया वन बैरियर के पास का है। पुलिस की गाड़ी आते देख वन बैरियर पर तैनात कर्मचारी बैरियर खोलने ही वाला था, तभी सामने दो तेन्दुओं को देख पुलिस की गाड़ी पर सवार सभी पुलिस कर्मियों ने जोर जोर से आवाज लगाकर उसको रोक दिया।



इस मामले में थानाध्यक्ष सुजौली ने बताया कि अगर पुलिस कर्मी शोर मचाकर उसे रोकते नहीं, तो बड़ी घटना घट सकती थी, इस नजारे को पुलिस कर्मियों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बीच सड़क पर दो तेंदुए किस तरह उछल कूद कर रहे हैं।

Advt.

गस्त पर निकले पुलिस कर्मियों में थाना सुजौली के थानेदार हेमंत गौड़, सब इंस्पेक्टर अशोक जयसवाल, व 3 सिपाही विकास मिश्रा, विकास सिंह, और तेज प्रताप शामिल थे।


Advt.

फिलहाल सभी पुलिस वाले, वन विभाग का कर्मचारी और दोनों तेंदुएं अपनी अपनी बैरक में लौट गए हैं। देखते हैं थानेदार साहब की टक्कर इस बार किससे होती है।


टीम स्टेट टुडे


Advt.

Advt.


80 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0