पुलिस पर हमला मत करना नमाज के चक्कर में, बहराइच पुलिस ने लाइन तय कर दी है
- statetodaytv

- May 23, 2020
- 1 min read

बहराइच के थाना हुजूरपुर इलाके में हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हालांकि कई अभी भी फरार हैं. मौके पर पुलिस टीम तैनात है.
हुजूरपुर के छौकर मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ने से मना करने पर लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था.
गांव के तमाम लोग सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने मस्जिद में इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने रोका तो महिलाओं सहित तमाम ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में दो सिपाही भी घायल हुए थे. अब तक 8 हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं.
धारा 147,149,323,504, 506, 332, 353, 336, 188 270,270, 278 आईपीसी एवं महामारी अधिनियम सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 7 CLA की संगीन धाराओं में फिर दर्ज है.
मुख्य आरोपी अति उल्ला खां सहित 10 -12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुई FIR,, पुलिस जांच में जुटी
अब तक ये लोग हुए गिरफ़्तार-
1- अतिउल्लाह खां पुत्र कासिम खां
2- अरमान पुत्र नफीस खां
3- बच्छन खां पुत्र हनीफ खां *निवासीगण लखवापुर बहरैचा थाना हुजूरपुर।
4- जुम्मन खां पुत्र स्व0 तसरीफ खां
5- गन्ने खां पुत्र शरीफ खां
6- शहजाद पुत्र गन्ने खां
7- रशीद खां पुत्र किफायत खां
8- गोली खां पुत्र दरियाव खां *निवासीगण छौकर कटका मरौछा थाना हुजूरपुर बहराइच
टीम स्टेट टुडे




Comments