google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहे थे नेताजी, पुलिस ने धर दबोचा



भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष समेत 2 शातिरों को पुलिस ने ठगी मामले में किया गिरफ्तार किय है। बहराइच में कोतवाली देहात पुलिस ने भाकियू जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार किया। आरोप है कि गिरफ्तार किए गया गिरोह संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था।


इन लोगों ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर और NRHM में बाबू और चपरासी की नौकरी देने के नाम लोगों से लाखों रुपए ऐंठे हैं। बाबू के पद के लिये 5 लाख और चपरासी पद के लिये 3.50 लाख रुपए लोगों से वसूलने का खेल चल रहा था। ठगों ने सिक्योरिटी सर्विसेस की फर्म खोलकर भोले भाले बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाया। 2 दिन पहले अवैध असलहे के साथ भाकियू जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ के आधार पर जांच की तो सनसनीखेज़ ठगी के खेल का खुलासा हुआ।



आम लोगों को नौकरी का झांसा देने वाले ठगों के इस गिरोह के खिलाफ बहराइच के थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत हैं जिसमें


1. वादी श्री पप्पू वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद वर्मा निवासी सराम खास लोहार डीह थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर से कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मे सिक्योरिटी गार्ड मे नियुक्ति हेतु 40 हजार रुपया लिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच में अभियोग पंजीकृत कराया गया।


2. वादी श्री उदय प्रकाश शुक्ल पुत्र विनय कुमार शुक्ला निवासी सिविखा थाना गिलौला जिला श्रावस्ती से कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मे सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नियुक्ति हेतु 10 हजार रुपया लिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।



जिन लोगों को कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन अभियुक्तों का ब्यौरा इस प्रकार है -


1. देवेन्द्र शुक्ला पुत्र जयकरन नाथ शुक्ल निवासी बाने कुइया थाना बेनीगंज जनपद हरदोई ।


2. अवधेश मिश्रा उर्फ दीपू मिश्रा पुत्र गया प्रसाद मिश्रा निवासी सलनामीपुरवा बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।


पुलिस को अभी इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश है। जिसमें मोस्ट वांटेड अली हुसैन पुत्र सुल्तान निवासी धानेपुर बाजार थाना धानेपुर जनपद गोण्डा का निवासी है।



जो अभियुक्त पकड़े गए हैं उनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र , एक सफेद कार ब्रेजा , एक लैपटाप , 4 मुहर , एक रसीद बुक बरामद की गई है।


ठगों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना प्रभारी कोतवाली देहात बहराइच, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा थाना कोतवाली देहात बहराइच, कांस्टेबल राम दयाल कनौजिया, कांस्टेबल नरोत्तमपुरी, सिराजुद्दीन थाना कोवताली देहात बहराइच शामिल थे।



चूंकि पकड़े गए ठग बेहद शातिर थे इसलिए इनकी गिरफ्तारी में निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस बहराइच, उप निरीक्षक सौरभ सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव सर्विलांस सेल बहराइच,कांस्टेबल रवि प्रताप यादव, नितिन अवस्थी एस0ओ0जी0टीम बहराइच, कांस्टेबल ज्ञान बहादुर सिंह , मो0 अख्तर और प्रदीप गंगवार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।



गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साह वर्धन हेतु 25000/- रुपए का नगद इनाम प्रदान किया गया।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page