google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

एटीएम में घुसा सांप मशीन के अंदर चला गया – देखें वीडियो


ree

आज तक नहीं हुआ ऐसा जो आप देख रहे हैं। ये मामला हिंदुस्तान के गाजियाबाद का है। ये सांप एक एटीएम में सांप घुस गया है। देखिए कैसे लहरा लहरा कर ये आगे बढ़ रहा है। ये चाहता है कांच कांच तोड़ कर बाहर आना। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सांप ने हर तरह से कोशिश कर ली लेकिन कामयाब नहीं हुआ। फिर वो पलटा और बढ़ा एटीएम मशीन की तरफ। इसके बाद सांप चढ़ने लगा एटीएम मशीन पर। पीछे से चढ़ा...आगे आया....स्क्रीन तक पहुंचा और फिर उसे नजर आया एटीएम में एक सुराख। इसी सुराख में घुस गया करीब छ फीट लंबा सांप। वो घुसा...और घुसा...और घुसते घुसते पूरा सांप एटीएम मशीन के अंदर घुस गया।


गाजियाबाद के गोविंदपुरम जे ब्लॉक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के अंदर एक सांप घुस गया। जहरीले सांप के एटीएम में घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया।


परेशान लोगों ने मदद के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह के कार्यालय में फोन कर सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद कार्यालय से वन विभाग को सूचना दी गई।



जिला वन अधिकारी ने तत्काल आदेश देते हुए एक टीम को गोविंदपुरम के लिए रवाना कर दिया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद एटीएम में मौजूद सांप को पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली।


घोड़ा पछाड़ नस्ल के खतरनाक सांप के एटीएम में आने से कॉलोनियों के लोगों में भय का माहौल बन गया।


वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद एटीएम में मौजूद सांप को पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली। लोगों ने सांसद वीके सिंह और वन विभाग की टीम को धन्यवाद दिया।


अभी ये सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि एटीएम मशीन के भीतर घुसने के बाद सांप ने अपना जहर नोटों पर छोड़ा है या नहीं।

टीम स्टेट टु़डे



Advt.

Advt.

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0