google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

शराबियों ने कुल्हाड़ी से सेल्समैन पर किया हमला


ree

शराब की दुकाने खुलने के साथ ही खूनी जंग शुरु हो गई है। शराबियों की मनमानी का नजारा कन्नौज में दिखा। कन्नौज में समय पर शराब की दुकान न खोलने पर एक शराबी ने सेल्समैन के पर कल्हाड़ी से हमला कर दिया। लहूलुहान सेल्समैन कोतवाली पहुंचा जहां उसने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हरदोई जिले के संडीला तहसील क्षेत्र के थाना कछोना पोस्ट बरवा सरसन्न के ग्राम मतवा निवासी सूरज जायसवाल पुत्र शिवपाल जायसवाल शराब के सेल्समैन है। जिनकी शराब की दुकान मानीमऊ में मियांगंज रोड पर है। शाम 7 बजे जब शासनादेश के अनुसार सेल्समैन सूरज जायसवाल जब अपनी दुकान बंद करके निकले तो आस- पास के गांव के कुछ लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और फिर उसको दुकान खोलकर शराब देने की बात कहने लगे। जब दुकान खोलने से मना किया गया तो तीन लोगों ने सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल सेल्समैन ने कोतवाली सदर कन्नौज में तहरीर दी है।


टीम स्टेट टुडे



Advt.

Advt.



Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0