बड़े धमाके से खुला कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री चलने का कारनामा
- statetodaytv

- May 4, 2020
- 1 min read

यूपी के कौशांबी जिले में सोमवार की सुबह भरवारी पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए। तेज आग की लपटों को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मौके पर ही पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाली गीता देवी की मौत हो गई। जबकि वहां काम करने वाली पुष्पा देवी और राधिका को लोगों ने बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री संचालक हैदर अली परिवार समेत भाग निकला। सूचना मिलते ही एसडीएम चायल, सीओ सिराथू कई थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की जा रही है। एसपी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टीम स्टेट टुडे






Comments