लखनऊ में बच के रहना...फैल रहा है कोरोना
- statetodaytv

- May 8, 2020
- 1 min read

राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है ताजा मामला हजरतगंज के नरही इलाके का है यहां पर एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया । फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वार महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है और उसके घर को सेनेटाइज़ किया गया है ।
लखनऊ का पहला सरकारी अस्पताल हुआ सील
कोरोना संक्रमित लावारिस गर्भवती महिला हुई थी भर्ती
रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल अग्रिम आदेशों तक बन्द
समस्त ओपीडी व इमरजेंसी बन्द
अस्पताल सील नहीं,सिर्फ सैनेटाइज के लिए बन्द:सीएमओ
अस्पताल को दो दिन तक किया जाएगा सैनेटाइज
40 अस्पताल स्टाफ, 8 एनजीओ कर्मी समेत 13 पुलिस कर्मी क्वारन्टीन
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वालों के लिए गए जांच नमूने
कोरोना संक्रमित लावारिस गर्भवती महिला लोकबंधु अस्पताल में भर्ती

लखनऊ के विवेकानन्द अस्पताल पर भी कोरोना का कहर
नरही की गर्भवती महिला निकली थी कोरोना पॉजिटिव
विवेकानंद अस्पताल को किया गया सील
अस्पताल हो रहा सैनेटाइज:सीएमओ
संक्रमित महिला के संपर्क में आये स्टाफ को किया गया कवारन्टीन
सील करने से स्वास्थ्य विभाग का इनकार, अस्पताल में भर्ती बन्द
टीम स्टेट टुडे






Comments