जमातियों अब जेल चलो, मथुरा में 30 पर एफआईआर
- statetodaytv

- May 8, 2020
- 1 min read

मथुरा के थाना फरह में तीस जमातियों पर संक्रमण फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सभी आरोपी निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। उसके बाद यह मथुरा में थाना फरह के ओल गॉव की एक मस्जिद में छिपे थे। ये सभी जमाती शामली के निवासी बताए जाते हैं। इनके सम्पर्क में आने के बाद कई कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इन जमातियों पर थाना फरह में धारा 188 व 271 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मथुरा मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 है। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
टीम स्टेट टुडे






Comments