google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

इधर गिरे..उधर लुढ़के..लॉकडाउन में शराब का साइड इफेक्ट


ree

लॉक डाउन में शासन ने शराब की दुकानों क्या खुलवाईं अब साईट इफ़ेक्ट भी सामने आने लगे है। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में शासन के आदेश पर जिला प्रशासन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानों को खुलवा रहा है।


ree


लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने यहाँ पर शराब को शराब की दुकानों पर बिकवाने का काम भी किया था। शराब की दुकान पर शराब के चाहने वालो की कतारें तो आम है लेकिन शाम होते होते नजारा बदलने लगा। अब जब दिन निकलता है तो शहर में शराब के साइड इफेक्ट बिखरे मिलते हैं। वो भी ऐसे साईट इफ़ेक्ट कि जो देखे वो ही देखता रह जाये। जगह जगह जहाँ शराब का सेवन करने के बाद लोग सड़को के किनारे पड़े मिले।


ree

इन सब में एक शराब प्रेमी ऐसा भी था जिसने प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में दी गई खाद्य सामग्री को ही बेच डाला और लग गया शराब लेने के लिए ठेके के बाहर लाईन में ,दो घंटे लाईन लगने के बाद शराब मिलने पर जब इससे पूछा गया की पैसे कहां से लाये हो तो बेबाक होकर कहा कि खाने को दिए गए चावलों को बेच कर शराब के पैसे इकट्ठा किये है।



ree


जनपद मुज़फ्फरनगर में 4 मई से ही घरेलू हिंसा के डॉयल 112 पर शिकायतें आ रही हैं।



टीम स्टेट टुडे

Advt.

Advt.




Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0