google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सैलून, क्रिकेट, भट्टा सब चला संभल में बढ़े कोरोना के मामले


ree

सम्भल के रजपुरा इलाके से लाकडाउन में जो तस्वीरें कैद हुईं वह न सिर्फ भयावह हैं बल्कि यहां किस तरह लोग लाकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं ये बताने के लिए काफी हैं।


सिकंदरपुर खागी गांव में बैंक से सरकार की राहत राशि लेने को बिना मास्क के दर्जनों लोग उमड़ पड़े और तो और बैंक पर ड्यूटी कर रहा एक कांस्टेबिल और बैंककर्मी भी बिना मास्क नजर आए।


ree

इसी तरह सैमरी गांव में ईंट भट्टे पर मजदूर लॉकडाउन में भी ईंट पाथते दिखे। थाना रजपुरा के ही गांव बहट करन सैलून खोल कर लोगों के बाल काटते का काम भी जारी दिखा।


हरदोई का बहटकरन गांव कोरोना हाटस्पाट है जो रजपुरा से सिर्फ दो किलोमीटर दूर है। फिरोजपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच को देखने को सैकड़ों की भीड़ उमड़ी।

ree

एक तरफ संभल में लोग लाकडाउन तोड़ रहे हैं। तो दूसरी तरफ प्रशासन ने जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च करके लोगों को जागरूक कर रही है।

लोगों की कारगुजारियों का नतीजा ये हुआ कि सम्भल में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी 1 और 02 मई को दिल्ली से लौटे हैं। 20 से 38 साल के इन पॉजिटिव केसेज में 2 कोतवाली गुन्नौर के गांव तरफरी, और 3 थाना रजपुरा के गांव मेहुआ हसनगंज के हैं।

सम्भल में अब पॉजिटिव केस बढ़कर 29 और एक्टिव केस 15 से बढ़कर 20 हो गए हैं। सम्भल में एक कोरोना पॉजिटिव की पहले मौत हो चुकी है जबकि 8 मरीज ठीक भी हुए हैं।


टीम स्टेट टुडे


Advt.

Advt.

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0