प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा – मत पूछ क्या हाल हुआ प्रेमी का
- statetodaytv

- Jun 8, 2020
- 1 min read

लखीमपुर खीरी के पसगवां कोतवाली क्षेत्र के उचौलिया कस्बे में एक प्रेमिका ने जमकर काटा हंगामा किया। प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची और दरवाजे पर बैठकर शादी करने की जिद पर अड़ गई।
पीड़िता का आरोप है कि उसका और उसके प्रेमी पवन का 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसका काफी शोषण भी हुआ है। लेकिन बात जब बिगड़ गई बीते कुछ दिनों पहले उसके प्रेमी पवन का तिलक दूसरी लड़की के साथ हो गया जिस पर प्रेमिका आहत होकर जा पहुंची प्रेमी के दरवाजे और शादी की जिद पर अड़ गई।
हाईवोल्टेज ड्रामे से घबराए प्रेमी और उसके परिजन मकान में ताला डाल कर फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित प्रेमिका को अभी कोई भी कानूनी रूप से कोई सहायता नहीं मिली है।
टीम स्टेट टुडे




Comments