google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जागरुक व्यापारी मंडल ने लखनऊ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लिए महत्वपूर्ण फैसले

Updated: Jun 18, 2020


ree

जागरुक व्यापारी मंडल ने लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर आपात बैठक बुलाई। आलोक ऐरन की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


बुधवार साप्ताहिक बंदी का क्षेत्र


- कपूरथला चौराहे से अलीगंज हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क

- कपूरथला चौराहे से साईं जी के मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित रिलायंस ट्रेड तक

- कपूरथला चौराहे से अलकापुरी तिराहे पर शिव मेडकिल्स तक

- शिव मेडिकल्स से निराला नगर ओवर ब्रिज तक

- शिव मेडिकल्स से पुरनिया चौहाहे की ओर जाने वाली सड़क पर विज्ञान आंचलिक केंद्र तक

व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलने और बंद होन का समय

- सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व दुकानों को खोलने का समय सुबह दस बजे तथा बंद होने का समय रात आठ बजे होगा।

मेडिकल्स स्टोर को मिली छूट

- सभी मेडिकल स्टोर के प्रत्येक बुधवार को नियत समय पर खुलेंगे।

- मेडिल्स स्टोर प्रत्येक रविवार को सुबह की पाली में दस बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे।

- दोपहर दो बजे से सभी मेडिकल स्टोर्स इस क्षेत्र में बंद रहेंगे।

बैठक में जानकारी दी गई कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए डाक्टर संदीप अग्रवाल संचालक शिव मेडिकल्स एवं सरन क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक डाक्टर एस डी सिंह ने संयुक्त रुप से 51000 रुपए की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।


जागरुक व्यापारी मंडल अलीगंज लखनऊ भविष्य में इसी प्रकार व्यापारियों के सहयोग से आर्थिक मदद, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण करेगा।


बैठक में जागरुक व्यापारी मंडल के महामंत्री श्याम जी तिवारी, संयोजक डाक्टर संदीप अग्रवाल के साथ क्षेत्र के अन्य व्यापारी गण मौजूद थे।


टीम स्टेट टुडे



Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0