google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

तो क्या यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को साइकिल की सवारी पसंद है ?



मथुरा में ऊर्जा मंत्री ने शहर का साइकिल भ्रमण किया। बाजार का जायजा लेने के लिए शहर कोतवाली से होलीगेट, द्वारिकाधीश, चौक बाजार, भरतपुर गेट होकर कोतवाली पर ये यात्रा समाप्त हुई। मंत्री के साथ में एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी नगर, एसडीएम सदर, कोतवाली प्रभारी तथा मेयर ने भी साइकिल चलाई।


दरअसल ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अचानक मथुरा का जायजा लेने के लिए जब निकले तो उन्होंने पहले तो वृंदावन में हो रहे कार्यों का जायजा लिया और समय से काम खत्म करने का भी आदेश दिए उसके बाद मथुरा शहर का साइकिल द्वारा भ्रमण किया जिससे शहर की हालातों का सही ढंग से जायजा हो सके जिस तरीके से मंत्री साइकिल लेकर निकल पड़े।



होली गेट द्वारकाधीश मुख्य जगह होने के वजह से इन जगहों का पूर्ण रूप से जायजा लिया गया। जिस समय साइकिल लेकर मंत्रीजी निकले तो सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस उनके साथ चल रही थी जबकि सुरक्षाकर्मी भी साइकिल के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आए।

टीम स्टेट टुडे


18 views0 comments