सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदान से 5 दिन पूर्व जारी की जायेगी मतदाता सूचना पर्ची
बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को दी जायेगी मतदाता सूचना पर्ची
मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जायेगी। इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम तथा मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि का उल्लेख होगा। मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बी0एल0ओ0 का नाम, बी0एल0ओ0 का काॅन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश आदि उल्लिखित रहेगा। मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण मतदान की तिथि के 09 दिन पूर्व से लेकर मतदान की तिथि से 05 दिन पूर्व तक समस्त मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाएगी। बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के बाद दी जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रंगीन वोटर गाइड में चित्रों के माध्यम से मतदाता ई0वी0एम0 से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा ऐप्स जैसे सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में बताया गया है।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन, कराया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 29,65,431 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी
सघन जांच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित
22 मार्च तक 3,21,283 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये, अपराधिक व्यक्तियों के 287 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये, 3,501 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये
सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 8,15,834 लोग पाबन्द किये गये
पुलिस विभाग द्वारा 1524 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1547 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 44 केन्द्र सीज
प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल
24 घंटे निगरानी हेतु क्रियाशील
प्रथम चरण के मतदान हेतु 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 29,65,431 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 18,15,006 तथा निजी स्थानों से 11,50,425 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,99,317, पोस्टर के 8,38,468, बैनर के 5,32,581 एवं अन्य 2,44,640 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 1,40,830, पोस्टर के 5,31,290, बैनर के 3,17,955 एवं अन्य 1,60,350 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 219 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 550 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में 08 एफआईआर दर्ज की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्काेटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जाॅच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं। पुलिस विभाग द्वारा 22 मार्च तक 3,21,283 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 287 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,501 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 8,15,834 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1,524 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1547 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 257 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 44 केन्द्रों को सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 22 मार्च तक कुल 7,418.12 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया।
22 मार्च को जनपद गाजियाबाद की गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 211 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3210 ग्राम की बहुमूल्य धातु पकड़ी गई एवं 41.64 लाख रुपये नकद जब्त किये गये। जनपद फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.50 लाख रुपये नकदी पकड़ी गयी। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और जनपदवार प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील है। प्रथम चरण के मतदान हेतु 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी।
Comments