google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Water for every field: खेत तालाब योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से किसानों को दो क़िस्त में किया जाएगा अनुदान का भुगतान

ree

8 वर्ष में उत्तर प्रदेश में निर्मित किए गए 37403 खेत तालाब


अन्नदाता किसानों के हित में निरंतर आगे है डबल इंजन सरकार


2025-26 में खेत तालाब के निर्माण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ


लघु तालाब (22×20×3 मीटर) की निर्धारित लागत एक लाख पांच हजार, 52500 का अनुदान देगी सरकार


3 जून से चल रही ऑनलाइन प्रक्रिया, *https://agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं किसान


खेत तालाब योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से किसानों को दो क़िस्त में किया जाएगा अनुदान का भुगतान


पंप सेट पर 50 फीसदी या अधिकतम 15000 रुपये प्रति इकाई का दिया जाएगा अनुदान


लखनऊ, 14 जूनः केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार अन्नदाता किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। विभिन्न लाभकारी योजनाओं, कृषि यंत्रों पर अनुदान, एमएसपी का लाभ समेत अनेक सुविधाओं से किसानों को लाभान्वित कर रही है। इसी क्रम में खेत तालाब योजना भी किसानों के लिए काफी कारगर हो रही है। वर्षा जल का संचय करने के साथ पानी की उपलब्धता बढ़ाकर सिंचाई के लिए किसान इसका प्रयोग कर रहे हैं। योगी सरकार के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा 2017-18 से अब तक प्रदेश में 37403 खेत तालाब निर्मित किए जा चुके हैं।


लघु तालाब की निर्धारित लागत 105000रुपये, 52500 रुपये की मिलेगी अनुदान राशि

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक ‘‘पर ड्राप मोर क्राप‘‘ के उपघटक ‘‘अदर इंटरवेंशन'' के तहत वर्षा के जल संचयन के लिए खेत तालाब योजना के तहत वर्तमान वर्ष 2025-26 में खेत तालाब के निर्माण के लिए किसानों की ऑनलाइन चयन प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। ऑनलाइन बुकिंग तीन जून से प्रारंभ हुई है। अनुदान पर खेत तालाब की बुकिंग के लिए विभाग की वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत कृषक द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ प्राप्त होगा। लघु तालाब (22×20×3मीटर) की निर्धारित लागत 105000रुपये है। इसमें कृषक का अंश 52500 रुपये है, जबकि इस पर अनुदान राशि भी 52500 रुपये निर्धारित की गई है।


किसान को टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करने होंगे 1000 रुपये

पोर्टल से कन्फर्म टोकन की सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। पोर्टल पर अभिलेख अपलोड करने की अंतिम तिथि प्रदर्शित होगी। मोबाइल पर एसएमएस न मिल पाने की स्थिति में भी पोर्टल पर प्रदर्शित अंतिम तिथि ही मान्य होगी। खेत तालाब के लिए टोकन मनी की धनराशि 1000 रुपये है। बुकिंग करते समय किसान को यह राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। अपने खेत (जिसमें तालाब खुदवाना है), उसकी खसरा/खतौनी तथा निर्धारित घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा, अन्यथा बुकिंग स्वतः निरस्त हो जायेगी और प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का टोकन कन्फर्म किया जायेगा।


डीबीटी के माध्यम से दो किस्तों में किया जाएगा अनुदान का भुगतान

कृषि मंत्री ने बताया कि खेत तालाब के लाभार्थियों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली

(ड्रिप/स्प्रिंक्लर सिंचाई) की स्थापना अनिवार्य होगी। योजना के तहत वह कृषक पात्रता श्रेणी में आएंगे, जिन्होंने आवेदन तिथि तक विगत 07 वर्ष में उद्यान/कृषि विभाग के माध्यम से अपने खेत पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना की हो तथा वर्तमान में वह चालू स्थिति में हो। इसके अतिरिक्त अन्य कृषकों को खेत तालाब पर अनुदान तभी देय होगा, जब वह सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग का त्रिपक्षीय अनुबंध सत्यापन के समय उपलब्ध कराएंगे। अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से 02 किस्तों में किया जायेगा।


पंप सेट पर अनुदान के लिए अलग से खोला जाएगा पोर्टल

खेत तालाब के लाभार्थियों को पंप सेट पर अनुदान के लिए पोर्टल अलग से खोला जाएगा। पंपसेट पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 15000 रुपये प्रति इकाई अनुदान की सुविधा प्राप्त होगी। पंपसेट अनुदान के लिए वही लाभार्थी किसान पात्र होंगे, जिन्होंने पंजीकरण की तिथि तक उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर ली है एवं खेत तालाब योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण भी पूरा कर लिया है। योजना की अधिक जानकारी हेतु अपने जनपद के कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी प्राप्त की जा सकती है।

2 Comments


https://32win.services không chỉ là điểm đến của cá cược, mà còn là thế giới giải trí đa dạng, nơi anh em có thể thỏa mãn mọi đam mê chỉ trong một nền tảng duy nhất.

Like

hà sơn
hà sơn
Sep 16

Lc88 ra mắt và phát triển với sứ mệnh chính tạo nên môi trường cá cược chất lượng an toàn nhất cho thành viên. Nền tảng không ngừng cập nhật kho game, phát triển dịch vụ sản phẩm tạo nên không gian giải trĩ mãn nhãn nhất cho mọi khách hàng

Like
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0