क्या हुआ विकास दुबे के पत्नी और बच्चों का एनकाउंटर के बाद ?
- statetodaytv

- Jul 10, 2020
- 1 min read

विकास के एनकाउंटर पर पत्नी रिचा फूट-फूटकर रोई
विकास दुबे की पत्नी रिचा और बेटे को क्लीन चिट, पुलिस ने छोड़ा
घंटों पूछताछ के बाद शुक्रवार को रिचा और उसके बेटे को हिरासत से छोड़ा गया
पुलिस को रिचा या उसके बेटे की अपराध में नहीं मिली संलिप्तता

पति विकास दुबे के मारे जाने की खबर मिलते ही, रिचा फूटफूटकर रोई
पुलिसकर्मियों से एक बार विकास को देखने की लगाई गुहार
पुलिसकर्मियों ने नहीं बताया कि विकास मुठभेड़ में मारा गया
रिचा को पुलिसकर्मियों के बर्ताव से अहसास हो गया कि विकास का एनकाउंटर हो गया है
कल शाम एसटीएफ ने लखनऊ के कृष्णानगर से रिचा और और उसके बेटे को पकड़ा था
टीम स्टेट टुडे




Comments