फर्रुखाबाद। केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक ओर नारी सशक्तिकरण को लेकर नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम चला रही है वहीं दूसरी ओर कंपोजिट विद्यालय का इंचार्ज अपनी आठ सहयोगी महिला शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
राजेपुर ब्लॉक के बर्राखेड़ा कंपोजिट विद्यालय के इंचार्ज राहुल मिश्रा अपने साथ कार्यरत सभी महिला अध्यापिकाओं का मानसिक उत्पीड़न लगातार कई महीनों से कर रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंचार्ज राहुल मिश्रा अपने सहयोगी महिला अध्यापिकाओं को सबके सामने अपने कार्यालय से बाहर भगा देते हैं।
सहयोगियों से बातचीत करते समय अपशब्दों का प्रयोग भी करते हैं। साथ ही महिला सहयोगियों को नौकरी से सस्पेंड करवा देने की धमकी भी देते हैं।
इसके अलावा महिलाओं के व्यक्तिगत जीवन में बहुत ही ज्यादा हस्तपक्षेप करते रहते हैं।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय व कक्षों की नियमित सफाई न होने के कारण बारिश के समय में बहुत ही स्थिति खराब हो गयी है।
टीम स्टेट टुडे
تعليقات