लखनऊ, 21 अगस्त 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त को टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पंजाब आ रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया है। खुफिया एजेंसियों ने कहा कि राज्य में आतंकी सक्रियता बढ़ा सकते हैं। इसके बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौर से पहले आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब सहित चंडीगढ़ को दहलाने की फिराक में है। इसके बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री को मोहाली स्थित न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करना है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इस को लेकर पंजाब को इनपुट भेजा है।
पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टरों के साथ आतंकी भी मिल गए हैं। इसके बाद खतरा ज्यादा बढ़ गया है। बता दें, इससे पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब के नेताओं और अफसरों पर भी आतंकी हमले की चेतावनी दी है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजयइंदर सिंगला और परमिंदर सिंह पिंकी का नाम शामिल है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पंजाब पुलिस को दस लोगों की सूची भेजी है। जिसके बाद इन लोगों की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई।
Comments