आध्यामिक गुरु Devendra Mohan Bhaiya ji ने बृह्मलीन परम संत स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के जन्मदिन पर दिया विशेष सत्संग
- statetodaytv
- Sep 18
- 1 min read

बरेली के भोजीपुरा स्थित दिव्यानंद आश्रम में आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री देवेंद्र मोहन भैया जी की अध्यक्षता में परम संत बृह्मलीन स्वामी दिव्यानंद जी महाराज का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस मौके पर आयोजित सत्संग और भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
अपने प्रवचन में भैया जी ने कहा कि प्रेम और भाईचारे से सेवा का मार्ग अपनाकर ही जीवन में शांति और संतोष पाया जा सकता है। उन्होंने ज़ोर दिया कि सभी धार्मिक और सामाजिक मतभेदों को दूर कर ही विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।
भैया जी ने अपने गुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज और संत कृपाल सिंह जी महाराज के जीवन संदेशों को याद करते हुए कहा –
“परमात्मा का पाना आसान है, इंसान का बनना मुश्किल है।
और जब दिल का शीशा साफ होता है, तो प्रभु का दर्शन आप होता है।”
इस अवसर पर बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार और एमएलसी बहोरन लाल मौर्य भी मौजूद रहे।
सत्संग के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और संत परंपरा के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
Comments