Rajni Care Foundation ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर समाज को दिया बड़ा संदेश
- statetodaytv

- Jul 22
- 1 min read

हरियाली की ओर एक कदम
लखनऊ, 20 जुलाई 2025
बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए रजनी केयर फाउंडेशन ने स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक विद्यालय में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ साथ दृष्टिबाधित बच्चों को यह संदेश देना भी था कि वे समाज के हर प्रयास के केंद्र में हैं।

बाल कल्याण से जुड़े इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से बच्चों को क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, ब्रेल स्लेट्स और पोषण सामग्री भी वितरित की गई। विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ मिलकर फलदार वृक्ष भी लगाए गए। फूल के पौधे विभिन्न क्यारियों में बच्चों के साथ लगाए गए।

इस कार्य को करते हुए इन विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह ने वातावरण को जीवंत कर दिया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया। रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से गीता मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, स्वाति आहूजा, लवली आहूजा, अर्चना सिंह, पतंजली, सतवंत सिंह और बृजेश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रजनी केयर फाउंडेशन का यह कदम समाज और प्रकृति दोनों के प्रति संवेदनशीलता की मिसाल बना।




Comments