google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Rajni Care Foundation ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर समाज को दिया बड़ा संदेश

ree


हरियाली की ओर एक कदम


लखनऊ, 20 जुलाई 2025

बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए रजनी केयर फाउंडेशन ने स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक विद्यालय में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ साथ दृष्टिबाधित बच्चों को यह संदेश देना भी था कि वे समाज के हर प्रयास के केंद्र में हैं।

ree

बाल कल्याण से जुड़े इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से बच्चों को क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, ब्रेल स्लेट्स और पोषण सामग्री भी वितरित की गई। विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ मिलकर फलदार वृक्ष भी लगाए गए। फूल के पौधे विभिन्न क्यारियों में बच्चों के साथ लगाए गए।

ree

इस कार्य को करते हुए इन विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह ने वातावरण को जीवंत कर दिया।

ree

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया। रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से गीता मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, स्वाति आहूजा, लवली आहूजा, अर्चना सिंह, पतंजली, सतवंत सिंह और बृजेश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


रजनी केयर फाउंडेशन का यह कदम समाज और प्रकृति दोनों के प्रति संवेदनशीलता की मिसाल बना।

 

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0